लखनऊ, 30 अप्रैल (जनसमा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित हुए लोगों को अब उनके मोबाइल पर ही सूचना दी जाएगी।
फाईल फोटोः अखिलेश यादव।
उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग को समाजवादी पेंशन तथा वृद्धावस्था पेंशन, माध्यमिक शिक्षा विभाग को लैपटॉप वितरण, ‘कन्या विद्या धन’, ‘पढ़ें बेटियां’, अल्पसंख्यक कल्याण को ‘हमारी बेटी उसका कल’, राजस्व को कृषक दुर्घटना बीमा’, विकलांग जन विकास विभाग को ‘विकलांग पेंशन’ तथा श्रम विभाग को ‘साइकिल वितरण’ योजनाओं के सम्बन्ध में लाभार्थियों को सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर स्थापित किए जा रहे मेगा कॉल सेण्टर के लिए विभागों की चिन्हांकित योजनाओं के लाभार्थियों की सूचना उनके मोबाइल नं. सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिवों/सचिवों को एक परिपत्र जारी कर विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रस्तावित मेगा कॉल सेण्टर मुख्यमंत्री कार्यालय हेतु स्थापित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि समाज कल्याण, माध्यमिक शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, राजस्व, विकलांग जन विकास तथा श्रम विभाग को विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 के लाभार्थियों का अद्यतन विवरण उत्तर प्रदेश डेवलपमेण्ट सिस्टम्स कारपोरेशन (यू.पी.डेस्को) को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
Follow @JansamacharNews