कश्मीरी अलगाववादियों से सख्ती से निपटेगी सरकार

नई दिल्ली, 6 सितम्बर | केंद्र सरकार कश्मीरी अलगाववादियों के प्रति अपना सख्त रुख अख्तियार करने की योजना बना रही है, जो विगत दो महीने से घाटी में हो रही अंतहीन हिंसा में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह जानकारी यहां गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दी। सूत्रों के अनुसार, सरकार अलगाववादियों की सुरक्षा, चिकित्सा और उनके विदेश दौरों पर अपनी नीति की समीक्षा करने पर विचार कर रही है।

अलगाववादियों ने आत्मनिर्णय की अपनी मांग पर अपने रुख कड़े कर लिए हैं और दिल्ली से कश्मीर दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कुछ सांसदों के एक समूह से बातचीत करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नीतिगत समीक्षा की बात हो रही है।

फोटो: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सितम्बर 5, 2016 को श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पहले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे और अशांत घाटी की स्थिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में शुरू उपद्रवों के दौरान अबतक 76 लोग मारे जा चुके हैं और 1200 लोग घायल हुए हैं।–आईएएनएस