श्रीनगर, 15 जुलाई | कश्मीर घाटी में प्रशासन ने शुक्रवार की नमाज के बाद हिंसा फैलने की आशंका के मद्देनजर सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है। प्रशासन ने असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहें फैलाने से रोकने के लिए सभी इंटरनेट और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी रद्द कर दिए हैं।
पिछले छह दिनों से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में मोबाइल फोन व इंटरनेट कनेक्टविटी बाधित हैं। लेकिन गुरुवार से पूरी घाटी में मोबाइल फोन तथा फिक्स्ड लाइन से इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद कर दी गई।
जम्मू-कश्मीर राज्य के बारामूला में सुनसान सड़क परिवहन निगम डिपो।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि घाटी में एक सेवा प्रदाता कंपनी की ही सीमित मोबाइल फोन कनेक्टिविटी चालू रहेगी।
राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक निश्चित कंपनी की ही मोबाइल फोन सेवा प्रदान की गई है और उसका संचालन कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण है।
घाटी में शुक्रवार को सातवें दिन भी कर्फ्यू जारी है।
गौरतलब है कि अब तक प्रदर्शनकारियों और स्थानीय पुलिसकर्मियों के बीच झड़पों में 36 लोगों की मौत हो गई है।
Follow @JansamacharNews