श्रीनगर, 24 जुलाई | प्रशासन ने कश्मीर घाटी में कानून एवं व्यवस्था में मामूली सुधार के मद्देनजर रविवार को घाटी के चार जिलों में लगा कर्फ्यू हटा दिया है। पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि गांदरबल, बडगाम, बांदीपोरा और बारामूला जिलों से कर्फ्यू हटाया गया है।
राज्य सरकार इन चार जिलों में स्कूलों को खोलने के आदेश पहले ही दे चुकी है।
अधिकारियों का कहना है कि श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू और प्रतिबंध अभी भी लगा हुआ है।
श्रीनगर के कुछ हिस्सों में शनिवार को निजी वाहन सड़कों पर दिखाई दिए।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में नेहरू गेस्ट हाउस में कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इन प्रतिनिधियों में लोक समाज, मौलवी, सिख, पंडित समुदाय के सदस्य भी शामिल हैं।
कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) और कश्मीर इकोनॉमिक अलायंस (केईए) सहित कई स्थानीय व्यापारी एवं उद्योग संगठनों ने निमंत्रण के बावजूद राजनाथ सिंह से मुलाकात नहीं करने का फैसला किया है।
रिपोर्टों के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने प्रतिनिधिमंडलों से कहा है कि घाटी में मौजूदा अशांति सीमापार से प्रायोजित है।
राजनाथ सिंह ने राज्यपाल एन.एन.वोहरा के साथ भी विस्तृत चर्चा की।
वह रविवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि वह दिल्ली रवाना होने से पहले कानून एवं व्यवस्था पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews