नई दिल्ली, 17 जुलाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कश्मीर की हिंसापूर्ण घटनाओं पर सभी दलों की एक जैसी बात सुनकर उनकी सराहना की। कश्मीर में स्थानीय आतंकी नेता की मौत को लेकर व्यापक हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। संसद के मानसून सत्र के पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “विभिन्न दलों ने कश्मीर की घटनाओं पर जो बयान दिए हैं, उससे देश को लाभ हुआ है। इन्होंने सही संदेश दिया है और मैं इसके लिए सभी दलों को धन्यवाद देता हूं।”
मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि किसी भी अन्य सोच विचार से ऊपर राष्ट्रीय हित को रखें।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम जनता और पार्टी दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। राष्ट्रीय हितों को अन्य किसी भी चीज से ऊपर रखने की जरूरत है।”
कश्मीर घाटी में दसवें दिन रविवार को भी कर्फ्यू जारी रहा। घाटी में बंद की शुरुआत आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान बानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हुई मौत के बाद नौ जुलाई से शुरू हुई थी। तब से लेकर अब तक झड़पों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
Follow @JansamacharNews