श्रीनगर, 21 जुलाई| प्रशासन ने गुरुवार को घाटी में दोपहर के वक्त कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है, ताकि लोग जरूरत का सामान ले सकें। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “लोगों को राहत देने के लिए दोपहर के समय कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। कानून एवं व्यवस्था स्थिति के मद्देनजर शाम में ढील की समीक्षा की जाएगी।”
प्रशासन ने गुरुवार को चार जिलों गांदेरबल, बांदीपोरा, बडगाम और बारामूला में स्कूल खोलने का फैसला किया है। घाटी में 10 जिले हैं।
कर्फ्यू में ढील देने का फैसला घाटी में दोपहर दो बजे के बाद दिनभर के लिए बंद समाप्त करने के अलगाववादियों के आह्वान के बाद साथ आया है।
हालांकि अलगाववादियों ने एक बार फिर शुक्रवार से सोमवार तक बंद का आह्वान किया है।
Follow @JansamacharNews