श्रीनगर, 9 जुलाई। प्रशासन ने कश्मीर में शनिवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं। जम्मू एवं कश्मीर के सर्वाधिक वांछित (वांटेड) आतंकवादी बुरहान वानी को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद गैर सामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाने की आशंका के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन ने पूरे पुलवामा जिले और अनंतनाग, शोपियां, पुलगाम और सोपोर के कस्बों में प्रतिबंध लगा दिए हैं।
श्रीनगर में सात पुलिस थानों के तहत आने वाले क्षेत्रों में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनमें नौहट्टा, खानयार, रैनावाड़ी, एम.आर.गुंज, सफाकदाल, मैसूमा, क्रालखुद शामिल हैं। सभी स्कूलों में निर्धारित बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
कश्मीर के बारामूला से जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं भी रोक दी गई हैं।
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को वानी और उसके दो सहयोगियों को मुठभेड़ में मार गिराया। कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को शवों को दफनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी।
सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और महिला अलगाववादी संगठन की प्रमुख आसिया अंद्राबी सहित अलगाववादियों ने वानी की हत्या के विरोध में घाटी में बंद का आह्वान किया है।
Follow @JansamacharNews