श्रीनगर, 6 अक्टूबर | उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के शिविर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद की गई जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना के श्रीनगर मुख्यालय 15 कॉर्प्स के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने इसकी पुष्टि करते हुए आईएएनएस से कहा, “इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।”
उन्होंने बताया, “आतकंवादी सेना की वर्दी में थे और उन्होंने सुबह (गुरुवार) 5.10 बजे कुपवाड़ा जिले के लांगेट कस्बे में स्थित 30 आरआर के शिविर पर हमला कर दिया, लेकिन शिविर के बाहर चौकन्ना गार्डो ने आतंकवादियों के शिविर में घुसने के प्रयास को नाकाम कर दिया।”
उन्होंने बताया, “आतंकवादियों ने कुछ देर के लिए गोलीबारी बंद कर दी, लेकिन सुबह 6.30 बजे यह फिर शुरू हो गई। आरआर कॉर्प्स की ओर से किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।”
इससे पहले तीन अक्टूबर को आतंकवादियों ने बारामूला के जाबांजपोरा इलाके में 47 आरआर के शिविर पर हमला कर दिया था, जिसमें बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक अन्य घायल हो गए थे। हालांकि आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।
Follow @JansamacharNews