कश्मीर से 9000 तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

श्रीनगर, 2 जुलाई | जम्मू एवं कश्मीर के गांदरबाल और अनंतनाग जिलों के आधार शिविरों से 9,000 से अधिक तीर्थयात्री इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा शुरू करने के लिए शनिवार सुबह रवाना हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “गांदरबाल के बालटाल आधार शिविर में जुटे 7,500 तीर्थयात्रियों में से 4000 ने अमरनाथ गुफा तक की 14 किलोमीटर लंबी यात्रा शुरू करने के लिए आज तड़के दुमैल गेट पार किया।”

अधिकारी ने कहा, “सुबह 10 बजे तक बाकी 3,500 तीर्थयात्री भी अमरनाथ गुफा के लिए दुमैल गेट पार किया।”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग के पहलगाम में स्थित नुनवान आधार शिविर से 1,600 यात्रियों ने पवित्र गुफा के लिए सुबह चंदनवाड़ी को पार किया।

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शनिवार को पवित्र अमरनाथ गुफा का दर्शन कर रहे हैं। वे वहां विशेष पूजा में भी हिस्सा लेंगे।

वोहरा और राजनाथ गुफा के भीतर शिवलिंग के दर्शन करेंगे।

यह 48 दिवसीय यात्रा 17 अगस्त को समाप्त होगी।