कहीं झगड़ा नहीं, परिवार, पार्टी एकजुट : मुलायम

लखनऊ , 25 अक्टूबर| उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) में मचे घमासान के बाद सुलह की कोशिश में जुटे पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि परिवार एक है, पार्टी एक है। मुलायम ने कहा, “अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे।” मुलायम ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं आपके समक्ष सिर्फ तीन बातें कहूंगा। हमारा परिवार एक है, पार्टी एक है। सभी लोग एक हैं। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी एक हैं। प्रदेश और देश की जनता हमारे साथ है। हम सब एक हैं, सब ठीक है, कोई झगड़ा नहीं है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या आप भी मुख्यमंत्री बनने पर विचार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि “हम सिर्फ दो महीने के लिए क्यों मुख्यमंत्री बनेंगे। अगर विधायक चाहेंगे तो अखिलेश 2017 में मुख्यमंत्री बनेंगे।”

मुलायम ने कहा, “हम लोग लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलने वाले लोग हैं। हम उन्हीं की तरह काम करते हैं। हम गांव-गांव जाकर काम करने वाले लोग हैं।”

अमर सिंह के सवाल पर मुलायम ने कहा कि “अमर सिंह को बीच में क्यों लाते हो। अमर सिंह हमारे साथ हैं और साथ ही रहेंगे।”

मुलायम ने कहा, “पार्टी में कुछ लोग साजिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी का कुछ नहीं कर पा रहे हैं। साजिश करने वालों का जनाधार नहीं।” मुलायम ने कहा कि अखिलेश पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। बर्खास्त मंत्रियों की वापसी के बारे में उन्होंने कहा, “इस पर फैसला मुख्यमंत्री को करना है। शिवपाल ने फिर मंत्री पद न मांगा है और न ही मैंने कहा है।”

पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के मुलायम के साथ प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, कैबिनेट मंत्री तथा रजत जयंती समारोह के संयोजक गायत्री प्रसाद प्रजापति व विधान परिषद सदस्य आशू मलिक भी मौजूद थे।

मंगलवार को बैठकों के कई दौर चले। इसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

मुलायम ने मंगलवार को पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की और उसके बाद वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले। इसके बाद शिवपाल तथा बर्खास्त मंत्री ओम प्रकाश सिंह व नारद राय के साथ परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मुलायम के साथ उनके आवास पर मुलाकात की।

–आईएएनएस

(फाइल फोटो)