कांवड़ यात्रा इस साल 25 जुलाई से आरंभ होगी। सामान्यतः कांवड़ यात्रा श्रावण मास के पहले ही दिन से शुरू होती है किन्तु 24 तारीख को दो तिथियाँ होने के कारण यात्रा 25 जुलाई से शुरू होगी।
हिन्दू पंचाग के अनुसार आषाढ़ की पूर्णिमा 24 जुलाई को है किन्तु उस दिन पूर्णिमा सुबह 8 बजकर 6 मिनट तक ही है। इसके बाद श्रावण मास शुरू हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 जुलाई को अपने सरकारी आवास में कांवड़ यात्रा के संबंध में बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के दृष्टिगत यात्रा के संदर्भ में आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिए।
File photo : Kanwariyas
कांवड़ यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह में विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं द्वारा शुरू की जाने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि यात्रा की सुरक्षा और आयोजन को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।
वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न पुलिस अंचलों के संभागीय आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कांवड़ यात्रा.2021 की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
Follow @JansamacharNews