काबुल, 30 जून | अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहर गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने अफगान पुलिस के काफिले को लक्षित कर स्वयं को उड़ा दिया, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई। कैडेट को लेकर वाहन एक स्नातक समारोह से लौट रहे थे, उसी वक्त दो बम विस्फोट हुए।
पघमन जिले के गवर्नर हाजी मोहम्मद मुसा खान ने ‘बीबीसी’ को बताया कि कई लोग घायल हुए हैं।
आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तालिबान ने ली है। —आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews