कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग नहीं रहे

06022016 Sudhir cartoon

स्व॰ श्री सुधीर तैलंग द्वारा बनाया गया एक कार्टून चित्र।

नई दिल्ली, 06 फरवरी (जनसमा)। सुविख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग आज हमारे बीच नहीं रहे। वह 56 वर्ष के थे। पिछले कुछ समय से वह कैंसर से पीड़ित थे। उनका जन्म राजस्थान के बीकानेर में एक सुसंस्कृत परिवार में हुआ था। उन्होंने 1970 में अपने कार्टूनिस्ट जीवन की शुरूआत की थी।

फोटोः चीन यात्रा के दौरान विश्वप्रसिद्ध ‘ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’ के सामने स्व॰ श्री सुधीर तैलंग।

वर्तमान में वह ‘एशियन एज’ को अपनी सेवाएं दे रहे थे। सन् 1982 में मुम्बई के ‘अखबार इलस्ट्रेटर वीकली’ से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। 1983 में वह दिल्ली में ‘नवभारत टाइम्स’ के साथ जुड़े थे। कई वर्षों तक उन्होंने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ के साथ भी काम किया। इसके अलावा वह ‘इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘टाइम्स आॅफ इंडिया’ में भी वह सक्रिय रहे।

स्व॰ श्री तैलंग को कार्टून कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2004 में ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया गया था।

कुछ साल पहले उनके कार्टूनों की पुस्तक ‘नहीं, प्रधानमंत्री’’ का विमोचन पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह ने किया था।