नई दिल्ली,08 दिसंबर। किसानों के आंदोलन का आज 13वाँ दिन है और किसान नेताओं और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बातचीत एक प्रकार से बेनतीजा ही रही।
आंदोलनकारी किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं और दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का जमावड़ा जारी है।
भारी सर्दी के बाद भी किसान डटे हुए हैं और इनमें औरतें, बच्चे और बूढ़े सभी शामिल है।
गृह मंत्री अमित शाह के साथ आज 13 किसान नेताओं की बैठक। बातचीत 1 घंटे चली लेकिन कोई उसका खास नतीजा नहीं निकला। किसान नेता हनन मुला ने कहा कि संशोधन के लिए सरकार लिखित में प्रस्ताव देगी।
किसान नेताओं के साथ कल कृषि मंत्री के साथ होने वाली बातचीत अब नहीं होगी।
आंदोलनकारी किसान तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने इससे साफ इंकार कर दिया है।
Follow @JansamacharNews