किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) के लगभग 18 हजार करोड़ रुपए डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से देश के 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थान्तरित करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती, 25 दिसंबर दोपहर 12 बजे ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर किसान सम्मान निधि की यह राशि किसानों के खातों में जमा की जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश के 6 राज्यों के अलग-अलग योजना के हितग्राही किसान भाइयों से संवाद भी करेंगे।
इस आयोजन में देशभर के सभी विकासखण्डों पर किसान भाई उपस्थित होकर ऑनलाइन प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में सहभागिता के साथ-साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के किसानों को संबोधित भी करेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
पीएम-किसान के बारे में
किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान योजना) के तहत, पात्र लाभार्थी किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो कि 2,000 रुपयेकी प्रत्येक चार माह में तीन समान किस्तों में देय है। धन को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित किया जाता है।
Follow @JansamacharNews