रिश्वत

किसी भी काम को कराने के लिए सरकारी कर्मचारी को रिश्वत न देँ


पंजाब के राजस्व मंत्री ने अपील की कि खज़ाने को मज़बूत करने के लिए लोग सरकार का साथ दें और किसी भी काम को कराने के लिए किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को कोई रिश्वत न दी जाये और यदि राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी किसी काम बदले पैसा मांगता है तो बेझिझक होकर इसकी शिकायत की जाये। दोषी को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जायेगा।

ज़मीन-जायदाद की रजिस्टरियों से पंजाब सरकार के खज़ाने में इस साल अप्रैल से नवंबर महीने तक पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत ज़्यादा पैसा आया है।
पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने चंडीगढ़ में 6 दिसंबर 2022 को कहा कि पंजाब निवासियों को पारदर्शी, परेशानी रहित और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देना मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य लक्ष्य है और इसी के परिणामस्वरूप राज्य की आय में लगातार विस्तार हो रहा है। उन्होंने बताया कि सिर्फ़ नवंबर महीने में ही पिछले साल के मुकाबले 44 प्रतिशत ज़्यादा आय हुई है।

स्टैंप और रजिस्ट्रेशन के अधीन एक अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 तक खज़ाने में 2525.72 करोड़ रुपए की आय आई है।पिछले साल की अपेक्षा यह आय 21 प्रतिशत ज़्यादा बनती है। साल 2021 में इन आठ महीनों के समय के दौरान यह आय 2088.60 करोड़ रुपए थी।