‘कृति’ को यूट्यूब पर 30 लाख से अधिक बार देखा गया

मुंबई, 18 जुलाई | शिरीश कुंदर काफी खुश हैं क्योंकि उनकी लघु फिल्म ‘कृति’ को यूट्यूब पर 30 लाख से अधिक बार देखा गया है। शिरीश को अपनी इस फिल्म के लिए कॉपीराइट से संबंधित मुद्दों का सामना कानूनी रूप से करना पड़ा था।

शिरीश ने सोमवार को ट्वीट किया, “लघु फिल्म ‘कृति’ को देखे जाने की संख्या 30 लाख के पार। सच को दबाया जा सकता है, लेकिन रोका नहीं जा सकता।”

एक नेपाली फिल्मकार ने यह दावा किया था कि बॉलीवुड निर्देशक शिरीश की फिल्म उनकी फिल्म ‘बॉब’ की कॉपी है।

इससे पहले दिए बयान में शिरीश ने कहा कि कॉपीराइट के मुद्दे का सामना करने वाली ‘कृति’ को आखिरकार 15 जुलाई को यूट्यूब पर वापसी के साथ इंसाफ मिल ही गया।

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नेहा शर्मा, राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं।

‘कृति’ पर मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित कुंदर और निर्माता ‘मूविज डॉट कॉम’ की योजना इसे पूरी फीचर फिल्म के रूप में बनाने की है।

यह लघु फिल्म 22 जून को रिलीज हुई थी।                –आईएएनएस