केंद्रीय बजट 2021-22: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि कहा कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है। रेलवे को पूंजीगत खर्च के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
रेलवे के अलावा मेट्रो और सिटी बस सेवा को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी। अब मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है
केंद्रीय बजट 2021-22 के बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया गया है।
सीतारमण ने कहा कि 2023 तक ब्रॉड गेज का संपूर्ण बिजलीकरण हो जाएगा तथा सामान की ढुलाई के लिए पूर्वी-पश्चिमी रेल कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव हैं।
आम बजट 2021-22 में वित्त मंत्री द्वारा अब तक किये गए कुछ प्रस्ताव (भाषणजारी है) :
- सरकारी बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए 20,000 करोड़ रुपये
- बीमा क्षेत्र में 74 फीसदी विदेशी निवेश का लक्ष्य
- निवेशकों के लिए निवेशक चार्टर बनेगा
- सिटी गैस नेटवर्क में 100 जिले और शामिल किये जाएँगे
- उज्ज्वला योजना में एक करोड़ लोगों को और शामिल किया जाएगा
- रेलवे ने राष्ट्रीय रेल योजना बनाई है
- 19,000 करोड़ रुपये की हाईवे योजना असम में जारी
- 675 किलोमीटर का राजमार्ग पश्चिम बंगाल में बनाया जाएगा
- 1,100 किलोमीटर का राजमार्ग केरल में
- वित्तवर्ष 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य