नई दिल्ली, 18 फरवरी (जनसमा)। केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराना अनिवार्य कर दिया है। राष्ट्रीय ध्वज फहराने का यह निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृमि ईरानी और 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों की एक बैठक में लिया गया।
सरकार ने यह दावा किया है कि यह ऊपर से जारी आदेश नहीं है बल्कि खुद विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों ने ऐसा प्रस्ताव बैठक में दिया था। तिरंगा फहराने का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना का संचार हो और विद्यार्थी देश को प्यार करें।
Follow @JansamacharNews