केजरीवाल ने गडकरी से सम-विषम योजना पर समर्थन मांगा

नई दिल्ली, 12 अप्रैल| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उनसे सम-विषम योजना के दूसरे चरण में समर्थन देने का आग्रह किया। राजधानी में प्रदूषण पर नियंत्रण के लक्ष्य के साथ सम-विषम योजना का दूसरा चरण होने वाला है।

केजरीवाल के साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय भी थे। मुख्यमंत्री ने गडकरी से ई-रिक्शा के पंजीकरण की अवधि छह महीने बढ़ाने का आग्रह किया।

एक अधिकारी ने बताया कि ई-रिक्शा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च थी।

अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने गडकरी से सम-विषम योजना और पंजीकरण की तिथि बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने गडकरी से दिल्ली में यातायात की स्थिति सुधारने के लिए सहयोग देने का आग्रह भी किया।”

अधिकारी ने बताया कि गडकरी ने प्रदूषण कम करने के लक्ष्य में दिल्ली सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भीड़ कम करने के लिए 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।       (आईएएनएस)