केरल : दलित छात्रा की हत्या में अब तक 12 गिरफ्तार

पेरुम्बावूर (केरल), 6 मई (आईएएनएस)| यहां अर्नाकुलम जिले में पिछले सप्ताह हुई दलित छात्रा जीशा की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने अब तक दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले ने राज्य में चुनावी माहौल और गर्मा दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि हाल में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्धों में से एक पीड़िता के परिवार का पड़ोसी है।

अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए अन्य संदिग्धों में दो प्रवासी मजदूर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

गुरुवार रात 30-सदस्यीय जांच टीम के साथ रखी एक समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक टी.पी. सेनकुमार ने भी जांच की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पता लगाया है कि दलित छात्रा जीशा (27) की हत्या 28 अप्रैल को करीब 5.45 बजे के आसपास हुई थी। उसका शव उसकी मां राजेश्वरी को मिला था।

पुलिस का मानना है कि छात्रा की हत्या से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।

केरल में 16 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, ऐसे में यह मामला सियासी जंग का विषय बन गया है।

उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वी.एम. सुधीरन शुक्रवार को पीड़िता की मां राजेश्वरी से अस्पताल में मिले पहले हाई-प्रोफाइल आगंतुक हैं। जीशा की मां बेटी की हत्या के बाद से सदमे में हैं और इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं।

–आईएएनएस