नई दिल्ली, 11 मई | केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) की सत्ता में फिर से वापसी हो रही है। उन्होंने कहा कि 16 मई को केरल में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खाता भी नहीं खोल सकेगी। चांडी ने ईटीवी को दिए साक्षात्कार में कहा कि यूडीएफ को राज्य विधानसभा में बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभाओं का राज्य में न के बराबर असर हुआ है।
चांडी ने कहा, “भाजपा चाहे जितना भी पैसा खर्च कर दे, राज्य में वह खाता नहीं खोल सकेगी।”
चांडी ने प्रधानमंत्री के उस बयान को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया, जिसमें उन्होंने केरल की कुछ बातों की तुलना सोमालिया से की थी।
चांडी ने कहा, “मोदी जब बोलते हैं तो लगता ही नहीं है कि देश के प्रधानमंत्री बोल रहे हैं। उनके बयानों में भाजपा नेता की झलक ज्यादा दिखती है।”
चांडी से पूछा गया कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान दे देनी चाहिए? जवाब में उन्होंने कहा कि वह केवल केरल के मुद्दों पर बोलेंगे।
चांडी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह तुरंत ही राज्य में शराबबंदी लागू नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 10 साल में धीरे-धीरे राज्य में पूरी तरह से शराबबंदी लागू कर देंगे।
पिछले दिनों केरल में कानून की एक छात्रा से दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले में चांडी ने कहा कि राज्य सरकार दोषियों को सख्त सजा दिलाएगी।
Follow @JansamacharNews