नई दिल्ली, 17 मार्च (जनसमा)। केरल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजनीतिक हत्याओ का खेल खेल रही है। वहां अभी तक 125 भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याएं की जा चुकी हैं और मौत का सिलसिला लगता है कि निरंतर मंडरा रहा है।
केरल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष के. राजशेखरन ने गुरूवार को दिल्ली में आरोप लगाया कि केरल में क्रूरतम हिंसा फैलाने का काम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) कर रही है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि वहां हर हत्या एक राजनीतिक हत्या और उसके लिए भाकपा जिम्मेदार है।
राजशेखरन ने कहा कि युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और जनता का समर्थन खो दिया है। वह आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ सिद्ध हुई है। सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
के. राजशेखरन के अनुसार जनता कम्युनिस्टों का शासन भी देख चुकी है इसलिए जनता को तीसरे विकल्प की जरूत महसूस हो रही है।
फोटो सौजन्य: बीजेपी केरलम् फेसबुक पेज
इससे पूर्व कल भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन देकर शिकायत की थी कि केरल में हिंसा का माहौल बना दिया गया है और वहां भाजपा कार्यकर्ताओं पर कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बेरोकटोक हमले होरह हैं। राज्य विधानसभा के चुनाव नजदीक और नजदीक आने के साथ ही हिंसक हो गया है।
भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि संबंधित राज्य के अधिकारियों से विस्तृत जांच रिपोर्ट मंगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि वहां चुनाव से पहले हिंसक माहौल बनाया जारहा है।
Follow @JansamacharNews