केरल में 71, तमिलनाडु में 69 व पुदुच्चेरी में 81 फीसदी मतदान

Kerala chief minister Oommen Chandy and his family arrive to cast their votes at a polling booth in Puthuppally of Kerala's Kottayam sistrict during state assembly polls on May 16, 2016. (Photo: IANS)

Kerala chief minister Oommen Chandy and his family arrive to cast their votes at a polling booth in Puthuppally of Kerala’s Kottayam sistrict during state assembly polls on May 16, 2016. (Photo: IANS)

नई दिल्ली, 16 मई | निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बताया कि केरल में 71 फीसदी, तमिलनाडु में 69 फीसदी और पुदुच्चेरी में 81 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केरल के कुछ मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। उन सभी को मतदान की अनुमति दे दी गई।

उन्होंने कहा, “केरल में शाम 6 बजे तक 71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इसमें अभी और वृद्धि की संभावना है।”

निर्वाचन आयोग के महानिदेशक संदीप जैन ने बताया कि शाम 5 बजे तक तमिलनाडु में 69.19 फीसदी और पुदुच्चेरी में 81.94 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।