कैमरन की विदाई से पहले सांसदों ने खड़ा होकर सराहा

लंदन, 13 जुलाई | ब्रिटेन में सत्ता से बाहर हो रहे प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्षी दल लेबर पार्टी के सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाकर सराहना की। कैमरन अब ब्रिटेन की सत्ता थेरसा मे को सौंपने वाले हैं।

फाइल फोटो: डेविड कैमरन–आईएएनएस

महारानी को इस्तीफा सौंपने बकिंघम पैलेस जाने से पहले कैमरन ने सदन को संबोधित किया।

बीबीसी की खबर के अनुसार, कैमरन ने सांसदों से कहा “वह अब भीड़ की गर्जना की कमी महसूस करेंगे।”

प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि उनके छह साल के कार्यकाल के दौरान बहुत सारे अद्भुत क्षण आए।

गृह मंत्री थेरेसा मे महारानी से मिलने के बाद कैमरन का स्थान ग्रहण करने की तैयारी में हैं।

पद संभालने के बाद मे अपनी नई टीम के सदस्यों की घोषणा करेंगी।

प्रधानमंत्री के रूप में कैमरन के 182 वें सत्र के समाप्त होने के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों ने विपक्षी लेबर पार्टी के सांसदों के साथ खड़े होकर तालियां बजाते हुए उनकी सराहना की। इसमें लेबर पार्टी के सदस्यों का नेतृत्व पार्टी और विपक्ष के नेता जेरेमी कोर्बिन ने किया।

कैमरन ने कहा कि उनका इरादा सार्वजनिक जीवन में बने रहने का है।

–आईएएनएस