पटना, 22 जून| बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्रियों को शीर्षासन करने की चुनौती दी है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी सरकार के मंत्रियों के योग करने पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, “ये लोग शीर्षासन करके दिखाएं।” राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्रियों को चुनौती देते हुए लिखा, “क्या कोई भी कैबिनेट मंत्री आज ये योग कर सकता है? यदि आप रोज योग नहीं करते हैं तो ये दिखावा क्यों कर रहे हैं?”
उन्होंने शीर्षासन करते हुए एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की है।
तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी पर योग का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पर निशाना साधते हुए लिखा, “विश्व योग दिवस से विश्व भर में योग के प्रति जागरूकता ही नहीं बढ़ेगी, बल्कि भारतीयता का प्रभाव भी बढ़ेगा। लेकिन हमारी आपत्ति भाजपा और केंद्र सरकार के उस रवैये से है, जिसके तहत भाजपा इसे भी भगवा रंग से रंगने की कवायद में जुटी है।”
उन्होंने आगे लिखा, “योग पर अपना एकाधिकार जमाने की होड़ में भाजपा ने कई वर्गो और जनसमूहों की भावनाओं को भी आहत किया है। योग परंपरा समूचे देश की है। कोई एक दल इस पर एकाधिकार साबित करने की कोशिश न करे।”
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित योग संबंधी कार्यक्रमों में बिहार सरकार का कोई भी मंत्री और सत्तारूढ़ दल का कोई विधायक शामिल नहीं हुआ। बिहार पतंजलि योग समिति ने बिहार सरकार के कई मंत्रियों को भी योग दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।
–आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews