भारत में कोरोनावायरस के मामले (corona cases India) कम होने का नाम नहीं ले रहे हें और बीते 24 घंटे में 44,619 नए मामले सामने आये हैं और संक्रमित मामलों की कुल संख्या 87 लाख 73 हज़ार 243 होगई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले दिल्ली से आए जबकि महाराष्ट्र में मामलों में गिरावट आती जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 14 नवंबर को 12:50 AM जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (Corona India) से बीते 24 घंटे में 516 मौतें हुई हैं और मरने वालों की कुल संख्या 1,29,225 हो गई है।
देश में 81 लाख 61 हजार 467 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पतालों सेे 4,80,614 लोग इलाज करा रहे हैं।
दिल्ली
आंकड़ों के हिसाब से इस समय दिल्ली कोरोनावायरस (corona cases in Delhi) से सबसे अधिक संक्रमित शहर है, जहाँ बीते 24 घंटे में 7802 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 91 मौत हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 7423 पहुँच गई है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में यथा स्थिति बनी हुई है और बीते 24 घंटे में वहां कोरोना के 2178 नए मामले सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या 7327 तक पहुँच चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 5,07,602 लोग संक्रमित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में इस समय 23095 लोग इलाज करा रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की तादाद 477180 तक पहुंच गई है।
कोरोनावायरस के उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मामले 24 घंटे में लखनऊ चाहे जहां तीन सौ लोग संक्रमित पाए गए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है।
लखनऊ में अब तक कोरोना (covid-19) संक्रमितों की कुल संख्या 66,544 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद है जहां 171 लोग संक्रमित पाए गए हैं और एक की मौत हुई है।
गौतमबुद्ध नगर में 134 नए मामले सामने आए हैं और किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है।
मेरठ में बीते 24 घंटे में 166 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत हुई है। मेरठ में मरने वालों की कुल संख्या 359 तक पहुंच गई है।
राजस्थान
कोरोनावायरस के राजस्थान में बीते 24 घंटों में 2144 मामले सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई हैं। राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 221471 हो गई है और अस्पतालों में 17657 लोग इलाज करा रहे हैं।
राजस्थान में 201770 लोग स्वस्थ हो गए हैं और कुल 2044 लोगों की मौत हुई है।
जयपुर में बीते चौबीस घंटों में 460 नए मामले सामने आए हैं जबकि जोधपुर में 328, अलवर में 114, बीकानेर में 206,कोटा में 88, अजमेर में 90, पाली में 78, उदयपुर में 64, सीकर में 62, भरतपुर में 54, नागौर में 61, भीलवाड़ा में 47 गंगानगर में 122, जालौर में 27, बाड़मेर में 36 झुंझुनू में 62 मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में प्रतापगढ़ और बारां ऐसे जिले हैं जहां बीते 24 घंटों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
राजस्थान में एक अच्छी बात है यह भी है कि यहां पर मौत के मामले बहुत कम हो गए हैं और केवल 12 जिलों में एक-एक मौत हुई है।
महाराष्ट्र
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में 4132 नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 127 है।
महाराष्ट्र में मरने वालों की कुल संख्या 45 हजार 809 तक पहुंच गई है।
इस समय महाराष्ट्र में 17,40,461 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जो देश में सबसे अधिक है। दूसरी ओर महाराष्ट्र में 16 लाख 9 हजार 607 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 84,082 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
केरल
दूसरे स्थान पर केरल है जहां बीते 24 घंटे में 5804 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि 25 लोगों की मौत हुई है।
केरल में कुल मामलों की संख्या 5,14,061 हो गई है और मौत के आंकड़े 1822 है।
केरल में बीते 24 घंटे में 6201 लोग स्वस्थ हो गए हें और स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 4,34,730 तक पहुंच चुकी है।
Follow @JansamacharNews