कोरोना योद्धा

कोरोना योद्धा एम्बुलेंस ड्राइवर आरिफ खान की मौत से उपराष्ट्रपति दुखी

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर।  “कोविड महामारी के विरुद्ध अभियान के समर्पित योद्धा दिल्ली के श्री आरिफ खान की मृत्यु के समाचार से दुखी हूं। महामारी के दिनों में अपनी एम्बुलेंस से आपने मृतकों की सम्मानपूर्वक अंत्येष्टि में सहायता की। ऐसे समर्पित नागरिक की मृत्यु समाज के लिए क्षति है।”

एक सामान्य नागरिक की मृत्यु पर भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू  का यह शोक संदेश समाज-सेवा में लगे नागरिकों के लिए प्रेरणादायक और हौंसला बढ़ाने वाला है वहीं उस समाज सेवी के काम के प्रति भी आभार का द्योतक है जिसने अपना जीवन लोगों की सेवा करते हुए कुर्बान कर दिया।

कोरोना वायरस से संक्रमित एम्बुलेंस ड्राइवर आरिफ खान का 10 अक्टूबर,2020 को हिंदूराव अस्पताल में निधन हो गया था।

कोरोना योद्धा एम्बुलेंस ड्राइवर आरिफ खान ने दो सौ से ज्यादा कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुँचाया था तथा सौ से अधिक हिन्दुओं की अंत्येष्टि की थी।

एक कर्मनिष्ठ कोरोना योद्धा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।