नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। ‘लोक टाउन भले ही चला गया हो वायरस नहीं गया है’ यह चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे कोरोना से बचाव में लापरवाही न बरतें।
आने वाले सभी त्योहारों के लिए बधाई देते हुए उन्होंने अपने संदेश में कहा ‘जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे जब भी बाहर जाएँ तो मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखे हैं और साबुन से हाथ धोते रहे।
उन्होंने कहा जो लोग ढिलाई बरत रहे हैं वे अपने आपको, परिवार को, बुजुर्गों को, बच्चों को संकट में डाल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने दुनिया में कोरोना के प्रसार और उससे उत्पन्न परिस्थितियों की चर्चा करते हुए कहा कि भारत में प्रति दस लाख लोगों पर मृत्यु दर मात्र 83 है जबकि दुनिया के विकसित देशों, जिन में अमरीका, फ्रांस, ब्राजील, ब्रिटेन आते हैं वहां मृत्यु दर 600 है।
उन्होंने कहा कि संपन्न देशों की तुलना में हम नागरिकों के जीवन को बचाने में सफल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में रिकवरी रेट बहुत अच्छी है और प्रत्येक भारतीय के प्रयास ने इसे बिगड़ने नहीं दिया है।
मोदी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी आ रही है, जीवन को गति देने के लिए को लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, बाजारों में धीरे.धीरे रौनक लौट रही है लेकिन उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना गया नहीं है और इसके प्रति लापरवाही न करें।
उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले लोगों और सुरक्षाकर्मियों की निस्वार्थ सेवा के लिए उनका आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत सी तस्वीरें, वीडियो देखे हैं जिनमें लोगों को लापरवाही करते देखा गया है। यदि बिना मास्क के बाहर निकले तो आप अपने आपको संकट में डाल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने संत कबीर के एक दोहे का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब तक पकी हुई फसल घर ना आ जाए अब तक किसान को यह नहीं समझना है कि फसल बहुत अच्छी हो गई है।
कबीर का दोहा है ‘आज हूँ झोला बहुत है, घर आए तब जान।’
उन्होंने कहा कि जब तक सफलता पूरी तरह नहीं मिल जाती है तब तक लापरवाही नहीं बरतनी है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में कई तरह की वैक्सीन पर काम हो रहा है और भरोसा दिलाया कि जब भी वैक्सीन आ जाएगी , प्रत्येक भारतीय नागरिक तक पहुंचेगी। सरकार ने इसके लिए अभी से काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने मीडियाकर्मियों और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों से अपील की कि वे कोरोनावायरस से बचाव के उपायों का अधिक से अधिक प्रचार कर मानवता को बचाएँ।
Follow @JansamacharNews