रियो डी जेनेरियो, 15 जुलाई | कोलंबिया ने रियो ओलम्पिक के लिए अपनी फुटबाल टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें स्पोर्टिग लिस्बन फुटबाल क्लब स्ट्राइकर तेओफिलो गुटिरेज और लेवांते मिडफील्डर जेफेरसन लेर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह दोनों एकमात्र यूरोपीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोलंबिया की 18 सदस्यीय फुटबाल टीम में शामिल किया गया है।
इस टीम में फारवर्ड मिगुएल बोर्जा भी शामिल हैं, जिन्होंने कोपा लिबर्टाडोरेस के फाइनल में पहुंचने के लिए एटलेटिको नेक्शनल की मदद की थी।
कोलंबिया की टीम को रियो ओलम्पिक के फुटबाल टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में नाइजीरिया, स्वीडन, ब्राजील और जापान के साथ शामिल किया गया है। टीम अपना पहला मुकाबला चार अगस्त को स्वीडन के खिलाफ खेलेगी।
कोलंबिया टीम :
गोलकीपर : क्रिस्टियान बोनिला (एटलेटिको नेक्शनल), लुइस हुर्तादो (डिपोर्टिवो काली)
डिफेंडर : फेलिपे अगुइलार (एटलेटिको नेक्शनल), डेइवे ब्लांता (जूनियर बारानकिला), विलियम तेसिलो (सांता फे), हेलिबेल्टन पालाकियोस (डिपोर्टिवो काली), डेइवेर माचाडो (मिल्लोनारिओस), क्रिस्टियान बोर्जा (सांता फे)
मिडफील्डर : सेबेस्टियन पेरेज (एटलेटिको नेक्शनल), जेफरसन लेर्मा (लेवांते-ईएसपी), विल्मार बारियोस (तोलिमा), आंद्रेस रेन्तेरिया (सांतोत लागुना), केविल ब्लांता (डिपोर्टिवो काली), आंद्रे फेलिपे रोआ (डिपोर्टिवो काली)
फारवर्ड : हारोल्ड प्रेसियादो (डिपोर्टिवो काली), तेओ गुटिरेज (स्पोर्टिग लिस्बन), मिगुएल बोर्जा (एटलेटिको नेक्शनल), दोर्लान पाबोन (मोंटरेरी-एमईएक्स) –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews