नई दिल्ली 4 अक्टूबर। भारत में बीते 13 दिन से कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख से कम पर स्थिर बनी हुई है।
रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या 9,37,625 है। शनिवार के मुकाबले सक्रिय मामले 7371 कम हैं।
बीते सप्ताह भारत ने गुरूवार(10,97,947) , शुक्रवार (11,32,675) ,शनिवार (11,42,131) को परीक्षण किये हैं।
भारत की दैनिक परीक्षण क्षमताओं में तेजी से वृद्धि हुई है। हर दिन 15 लाख से अधिक परीक्षण किए जा सकते हैं।
पिछले दस दिनों के दौरान दैनिक आधार पर औसतन 11.5 लाख परीक्षण किए गए हैं।
देश में जनवरी 2020 में कोरोना का जहाँ केवल एक परीक्षण किया गया था वहीं अब यह क्षमता बढ़ी और परीक्षण 7.89 करोड़ को पार कर चुके हैं।
Follow @JansamacharNews