भारत की विभिन्न विमान कम्पनियाँ कोविड -19 की वैक्सीन (covid-19 vaccine) के बाॅक्सेस देश के विभिन्न इलाकों में पहुँचा रही हैं।
इसके तहत एयर इण्डिया और स्पाइसजेट के विमान उड़ान भर रहे हैं।
अधिकृत जानकरी के अनुसार कोविड -19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) कोविशिल्ड ’की पहली खेप दिल्ली पहुंची।
कोविड -19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) ‘कोविशिल्ड ‘ की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।
कोविशिल्ड भारत में दो कोरोनावायरस टीकों में से है जिन्हें आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए मंजूरी दी गई है।
स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजय सिंह ने बताया कि स्पाइसजेट ने मंगलवार को कोविद वैक्सीन ‘कोविदशील्ड’ (Covishield) की पहली खेप में 34 पेटी और पुणे से दिल्ली तक 1,088 किलोग्राम वजन उठाया।
राष्ट्र सेवा में समर्पित एअर इंडिया कोविड वेक्सीनेशन मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार। 2,76,000 वेक्सीन की लगभग 700 किलोग्राम की पहली कन्साइनमेंट आज पुणे से अहमदाबाद पहुंचेगी ।