covid-19 vaccine

कोविड -19 वैक्सीन कोविशिल्ड ’की पहली खेप दिल्ली पहुंची

covid-19 vaccineभारत की विभिन्न विमान कम्पनियाँ कोविड -19 की वैक्सीन (covid-19 vaccine) के बाॅक्सेस देश के विभिन्न इलाकों में पहुँचा रही हैं।

इसके तहत एयर इण्डिया और स्पाइसजेट के विमान उड़ान भर रहे हैं।

अधिकृत जानकरी के अनुसार कोविड -19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) कोविशिल्ड ’की पहली खेप दिल्ली पहुंची।

कोविड -19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) ‘कोविशिल्ड ‘ की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।

कोविशिल्ड भारत में दो कोरोनावायरस टीकों में से है जिन्हें आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए मंजूरी दी गई है।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजय सिंह ने बताया कि स्पाइसजेट ने मंगलवार को कोविद वैक्सीन ‘कोविदशील्ड’ (Covishield) की पहली खेप में 34 पेटी और पुणे से दिल्ली तक 1,088 किलोग्राम वजन उठाया।

राष्ट्र सेवा में समर्पित एअर इंडिया कोविड वेक्सीनेशन मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार। 2,76,000 वेक्सीन की लगभग 700 किलोग्राम की पहली कन्साइनमेंट आज पुणे से अहमदाबाद पहुंचेगी ।

 केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एयर इण्डिया के ट्वीट को रीट्वीट किया।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India)  ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोविड 19 से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन के 56 बक्सों की पहली खेप देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर भेजी गई।