कोहली ने 117 रन की पारी खेलकर कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े

नई दिल्ली, 17 जनवरी। भारत के टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 117 रन की पारी खेलकर कई विश्व रिकॉर्ड तोड़ डाले।
सबसे पहले कोहली एकदिवसीय में 7000 रन बनाने के नए रिकॉर्ड के करीब थे और उन्हें इस आंकड़े को छूने के लिए महज 19 रन की दरकरार थी। उन्होंने 20 रन बनाकर अपने एकदिवसीय करियर के 7000 रन पूरे किए।
कोहली ने सबसे कम (166) पारियां खेलकर 7000 रन पूरे कर विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने सबसे कम पारियों में 7000 रन के आकंड़े को अपने नाम किया।
सबसे कम पारियों में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और भारत के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ा। डिविलियर्स ने 166 पारियों में 7000 रन बनाए है जबकि गांगुली ने 178 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे।
इसके अलावा कोहली ने सबसे कम पारियों में अपने करियर का 24वां शतक जड़कर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। कोहली ने 166 पारियों में 24 एकदिवसीय शतक जडे़ है जबकि सचिन ने 219 पारी खेलकर 24 शतक जमाए थे।