Dhoni

खराब प्रदर्शन के बावजूद धोनी ने मध्यक्रम का बचाव किया

रांची, 27 अक्टूबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  ने न्यूजीलैंड के हाथों चौथे एकदिवसीय में मिली हार के बाद कहा कि अनुभवहीन मध्यक्रम को लय में लौटने के लिए अभी अनुभव की जरूरत है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में बुधवार को भारत को 19 रनों से हरा दिया।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मिले 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.4 ओवरों में 241 रन बनाकर ढेर हो गई।

मैच के बाद धोनी  ने कहा, “इस तरह के विकेट पर लक्ष्य का पीछा करते हुए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करना हमेशा कठिन होता है। आपको उन्हें (मध्यक्रम) को समय देना होगा। वे अपना रास्ता खुद बनाएंगे। वे जैसे-जैसे इस तरह के मैचों का अधिक से अधिक अनुभव हासिल करेंगे, वे इस बात को समझने लगेंगे कि वे कैसे सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करें।”

धोनी ने आगे कहा, “इस तरह के विकेट पर आपको बड़ी साझेदारियों की जरूरत होती है। शुरुआत में तो गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है। लेकिन धीरे-धीरे विकेट धीमी होने लगती है, और तब वह बल्ले पर अच्छी तरह नहीं आती। बल्लेबाजी के लिए यह कठिन समय होता है बल्लेबाजी छोर बदलना तब असान नहीं रह जाता।”

इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) तो जल्दी चले गए, लेकिन अजिंक्य रहाणे (57) और विराट कोहली (45) टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे।

एक समय दो विकेट पर 98 रन बना चुकी भारतीय टीम ने अगले 69 रन जोड़ने में पांच विकेट और गंवा दिए।

निचले क्रम में अक्षर पटेल (38) और अमित मिश्रा (14) ने छोटी सी साझेदारी कर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। लेकिन वे इस साझेदारी को मैच जिताऊ साझेदारी में तब्दील नहीं कर पाए।            –आईएएनएस