नई दिल्ली, 13 जून | देश की उपभोक्ता महंगाई दर लगातार दूसरे महीने बढ़कर मई 2016 में 5.76 फीसदी हो गई, जो एक महीने पहले 5.47 फीसदी थी। इस वृद्धि में मुख्य योगदान खाद्य कीमतों में वृद्धि का है। यह जानकारी सोमवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े से मिली। उपभोक्ता महंगाई दर मार्च में 4.83 फीसदी, फरवरी में 5.26 फीसदी और जनवरी में 5.69 फीसदी थी।
उपभोक्ता खाद्य महंगाई दर मई में बढ़कर 7.55 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 6.4 फीसदी थी। यह दर मार्च में 5.21 फीसदी थी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता महंगाई दर 6.45 फीसदी रही और शहरी क्षेत्रों में 4.89 फीसदी रही। वहीं दोनों क्षेत्रों के लिए खाद्य महंगाई दर क्रमश: 7.75 फीसदी और 7.24 फीसदी रही।
आंकड़े के मुताबिक, गत एक साल में दालों की कीमत 31.75 फीसदी बढ़ी। चीनी मूल्य 13.96 फीसदी, सब्जियों की कीमत 10.77 फीसदी और फलों की कीमत 2.64 फीसदी रही।
इस दौरान अंडे की कीमत 9.13 फीसदी, मांस और मछली की कीमत 8.67 फीसदी, मसालों की कीमत 9.72 फीसदी और तेल एवं वसा की कीमत 4.83 फीसदी बढ़ी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले दिनों मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दरों में वृद्धि नहीं करने का एक कारण महंगाई दर में हो रही वृद्धि ही है।
Follow @JansamacharNews