खाना, कपड़ा, मकान के बाद शिक्षा सबसे जरूरी : बिग बी

मुंबई, 14 जून | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में चौथी सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा है, जिसे कम नहीं किया जा सकता या चुराया नहीं जा सकता।

एक शिक्षा आधारित एप के लॉन्च मौके पर छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए बिग बी ने कहा, “मैंने बचपन से शिक्षा का महत्व देखा है। मेरे माता-पिता मानते थे कि शिक्षा वह निवेश है, जिसके लाभ जिंदगी के अंत तक मिलते हैं। मैं मानता हूं कि सामान्य जिंदगी जीने के लिए किसी व्यक्ति को खाना, कपड़ा और मकान के अलावा शिक्षा की जरूरत होती है।”

अमिताभ ने कहा, “अगर आपके पास धन हो तो आप उसे सोने में बदल सकते हैं। धन हो या सोना उसके कम होने या खोने का डर होता है, लेकिन अगर इसी धन का इस्तेमाल ज्ञान अर्जित के लिए किया जाए तो यह अर्जित ज्ञान न तो कम नहीं किया जा सकता या न ही चुराया जा सकता है।”

एमटी एडुकेयर द्वारा डिजाइन किए गए ‘रोबोमेट प्लस एप’ का दावा है कि यह पहला पाठ्यक्रम आधारित एप है।

अमिताभ ने कहा, “आज के युवा या तो एब्स पर काम करता हैं या एप्स पर। आप सभी के एब्स अच्छे दिख रहे हैं, इसलिए जिम जाने की जरूरत नहीं है। आपको एप्स लेने की जरूरत है।”         –आईएएनएस