Flood in Gir Somnath

गुजरात के अनेक इलाके भारी बारिश की चपेट में, चक्रवात की संभावना

Vijay Rupani Flood

बाढ़ में डूबे इलाकों का हवाई निरीक्षण करते गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपानी

गुजरात के अनेक इलाके अभी भी भारी और बहुत भारी बारिश की चपेट में फंसे हुए है। दक्षिण गुजरात के समुद्री तटों वाले इलाकों में 3.1 से 7.6 किमी के बीच समुद्र तल के ऊपर चक्रवात उठने की संभावना भी है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी गुजरात में अनेक इलाकों और सौराष्ट्र में भारी और बहुत भारी बारिश की संभावना है।

मंगलवार शाम समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में राज्‍य के 15 जिलों में 4 से 20 इंच तक की वर्षाहुई है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपानी ने गीर सोमनाथ जिले के बाढ़ में डूबे इलाकों में वायु सेना के हेलीकॉप्टर से मंगलवार को  हवाई निरीक्षण किया।

रूपाणी बाढ़ग्रस्त इलाके में दस मंत्रियों के साथ केम्प करेंगे

उन्होंने भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ और बारिश की स्थिति का जायता लिया।

जूनागढ़, अमरेली, जामनगर और राजकोट के अलावा सौराष्‍ट्र में गीर सोमनाथ वर्षा से सबसे अधिक प्रभावित हुए है।

एनडीआरएफ की 20 टीमें बचाव व राहत के काम में जुटी हुई हैं। साढ़े तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है।