सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की शिक्षा आज भी प्रासंगिक : वीरभद्र

शिमला, 26 सितम्बर | सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की शिक्षा आज भी समानता और भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए प्रासंगिक है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह की शिक्षा मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक है और हम लोगों को अपने जीवन को समृद्ध बनाने और समाज में शांति एवं भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए उन पर अमल करना चाहिए।” मुख्यमंत्री यहां गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सिख गुरु ने उन्हें प्रेरित किया, क्योंकि वह महान योद्धा थे, जिन्होंने देश की एकता एवं अखंडता के लिए लड़ाई लड़ी। वीरभद्र सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने मानवता की राह भी दिखाई और सिख धर्म को मजबूती प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिखों ने अपनी उल्लेखनीय सेवाओं के जरिए देश के विकास की दिशा में बहुत योगदान किया है और पूरी दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

वीरभद्र ने कहा कि वह राज्य के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांगों का पता लगाने के लिए अपना भरसक प्रयास करेंगे।          –आईएएनएस

(फाइल फोटो)