वाशिंगटन, 5 जुलाई | विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को नासा के सौर ऊर्जा संचालित अंतरिक्ष यान जूनो की बृहस्पति की कक्षा में प्रवेश करने की उपलब्धि का जश्न मनाया। डूडल में जूनो की बृहस्पति की कक्षा में दाखिल होने वाली तस्वीर नजर आ रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यान जूनो ने मंगलवार सुबह हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की कक्षा में प्रवेश कर लिया।
गूगल ने एक बयान में कहा, “नासा का यह उपग्रह एक टैंक की तरह खुद को बृहस्पति के चारों ओर ध्रुवीय कक्षा में स्थापित कर रहा है।”
कहा गया, “आज डूडल मानव उपलब्धि के एक अविश्वसनीय क्षण का जश्न मना रहा है।”
जूनो मिशन पांच अगस्त 2011 में शुरू हुआ था, जिसका उद्देश्य बृहस्पति की उत्पत्ति और विकास का खुलासा कर सौर मंडल की प्रारंभिक समझ को सुधारना है। —आईएएनएस
Follow @JansamacharNews