Non-Delhi registered cabs will be banned from entering Delhi

गैर-दिल्ली पंजीकृत कैब के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगेगा

दिल्ली सरकार गैर-दिल्ली पंजीकृत वाणिज्यिक कैब के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगी।

नई दिल्ली, 8 नवंबर। राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 426 दर्ज किया गया। यह अत्यंत गंभीर स्थिति है।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूलों की दिसंबर की शीतकालीन छुट्टियां पुनर्निर्धारित कर दी गई हैं और अब यह इस महीने की 9 से 18 तारीख तक होंगी।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए कहा दिल्ली सरकार ओला, उबर और अन्य टैक्सी एग्रीगेटर ऐप के माध्यम से बुक की गई गैर-दिल्ली पंजीकृत वाणिज्यिक कैब के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगी।
उन्होंने कहा, फैसले के क्रियान्वयन पर विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा.
राय ने कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसकी प्रभावशीलता की समीक्षा के बाद दिल्ली सरकार ऑड-ईवन कार राशनिंग योजना को लागू करेगी।
उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार योजना की प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए किए गए दो प्रमुख अध्ययनों को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखेगी।
राय ने कृत्रिम बारिश कराने के लिए क्लाउड सीडिंग की संभावना तलाशने वाली आईआईटी कानपुर टीम के साथ भी बैठक की।