सियोल, 11 अक्टूबर | सैमसंग ने मंगलवार को गैलेक्सी नोट7 के मालिकों से इसका इस्तेमाल फिलहाल बंद करने की सलाह दी है। सैमसंग ने बैट्री में विस्फोट की आशंका के मद्देनजर इस फोन का उत्पादन अस्थायी रूप से बंद करने के बाद अपने उपभोक्ताओं को यह सलाह दी है। सैमसंग ने एक बयान में कहा, “जिन उपभोक्ताओं के पास ऑरिजनल या रिप्लेस्ड गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन है, वे इसे स्वीच ऑफ कर उसका इस्तेमाल फिलहाल बंद कर दें और इसके बारे में जारी सूचनाओं को पढ़ें।”
फाइल फोटो : आईएएनएस
बयान के मुताबिक, “हम संबंधित नियामक निकाय के साथ हाल में गैलेक्सी नोट 7 के साथ हुई दुर्घटनाओं की जांच कर रहे हैं।”
विभिन्न उड़ानों के दौरान, गैलेक्सी नोट 7 में आग पकड़ने की घटनाओं के बाद सैमसंग ने सभी फोन को रिप्लेस कर दूसरा फोन दिया था, लेकिन अमेरिका के कई उड़ानों में उनमें भी आग लगने की खबरें आईं, जिसके बाद उड़ानों को रद्द करना पड़ा था।
बैट्री बेहद ज्यादा गर्म होने की समस्या को लेकर सैमसंग ने लगभग 25 लाख गैलेक्सी नोट 7 को दुनिया भर से वापस मंगाया था।
कंपनी ने मंगलवार को एक ताजा बयान में कहा, “चूंकि उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है, इसीलिए सैमसंग दुनिया भर के सभी कैरियर व रिटेल साझेदारों से इस फोन की बिक्री रोकने तथा इसे बदलने के लिए कहेगा, हालांकि इसकी जांच जारी है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews