अहमदाबाद, 18 मई | गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को 2002 के गोधरा रेल हादसे के एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में 59 लोग जिंदा खाक हो गए थे। फारूख उर्फ भाना कथित तौर पर गोधरा रेलवे स्टेशन के निकट साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे में आग लगाने के लिए मिट्टी का तेल ले गया था। उसे गोधरा शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर कलोल कस्बे से गिरफ्तार किया गया।
फारूख पर रेलगाड़ी पर हमला करने और उसमें आग लगाने के लिए एक भीड़ को उकसाने का आरोप भी लगाया गया है।
एटीएस अधिकारियों ने कहा कि फारूख 14 साल पहले घटित हुए रेल अग्निकांड के बाद से फरार था। इस घटना के बाद राज्य में हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़क उठे थे। इस मामले में अबतक फारूख के अलावा 94 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जांचकर्ता अधिकारियों ने कहा कि गोधरा नगर निगम का पूर्व पार्षद फारूख हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक था।
हमले में मारे गए 59 लोगों में से अधिकांश विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता थे, जो उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या से लौट रहे थे।
एटीएस अधिकारियों ने कलोल में संवाददाताओं को बताया कि उससे इन वर्षो के दौरान उसके ठौर-ठिकानों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
Follow @JansamacharNews