‘गोलमाल 4’, ‘सूधू काव्वुम’ का रीमेक नहीं

मुंबई, 8 जुलाई | फिल्मकार रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘गोलमाल 4’ तमिल फिल्म ‘सूधू काव्वुम’ का रीमेक नहीं है। फिल्म के आधिकारिक प्रचारक ने इन अफवाहों का खंडन किया है।

उन्होंने अपने बयान में कहा, “हम यह कहना चाहेंगे कि यह खबर पूरी तरह गलत और निराधार है।”

अभिनेता अजय देवगन इस फिल्म में होंगे। लेकिन फिल्म के अन्य कलाकारों से लेकर कहानी तक को फिलहाल छिपाकर रखा गया है।

शेट्टी की 2006 की फिल्म ‘गोलमाल : फन अनलिमिटिड’ फ्रेंचाइजी की सफलता है। फिल्म की अन्य फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल रिटनर्स’ और ‘गोलमाल 3’ हैं।

–आईएएनएस