पणजी, 31 जनवरी| रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां उनके गोवा दौरे की आलोचना इसलिए कर रही हैं, क्योंकि वे उनसे डर गई हैं। पर्रिकर ने कहा कि वह रक्षा मंत्रालय का कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ते और सिर्फ गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान ही रक्षा मंत्रालय का काम रुका रहता है।
चार फरवरी को गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने आए पर्रिकर ने यहां पत्रकारों से कहा, “हो सकता है वे डर गए हों।”
पर्रिकर ने कहा, “क्या आपको रक्षा मंत्रालय को लेकर कोई शिकायत है, जहां बीते आठ दिनों से पहलेकभी कोई दस्तावेज, कोई फाइल या कोई निर्णय अधूरा नहीं रहा, क्योंकि इन दिनों मैं गोवा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व्यस्त रहा हूं। इसके बावजूद मैं अहम मुद्दों पर फोन से चर्चा करता रहता हूं।”
उन्होंने कहा, “क्या मेरे गोवा, पुणे, मुंबई, उत्तराखंड जाने से दिल्ली में रक्षा मंत्रालय से जुड़ा कोई अहम मुद्दा या राजनीतिक फैसला रुका है..देश में जहां-जहां सैन्य अड्डे हैं, वहां मैं जाता रहता हूं।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews