ग्रामीण विकास मंत्रालय को अकेले 87 हजार करोड़ रुपये मिले

नई दिल्ली, 01 मार्च। केंद्रीय ग्रामीण विकास, पेयजल, स्व्‍च्छता तथा पंचायती राज मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा  कि पहली बार तीन मंत्रालयों के लिए एक लाख करोड़ से अधिक रुपये निर्धारित किया गया है और ग्रामीण विकास मंत्रालय को अकेले 87 हजार करोड़ रुपये मिले हैं।

बीरेन्द्र सिंह यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बातया कि 4 लाख हेक्टेयर से अधिक सूखी जमीन को इस वर्ष सिंचाई के अंतर्गत लाया जाएगा । इससे कृषि आय में वृद्धि होगी।

उन्होंने बातया कि प्रधानमंत्री ने हाल में 300 ग्राम कलस्टर विकसित करने के लिए रुरबन मिशन लांच किया। इसके लिए 5 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों के जरिये सरकार गरीबी से निपटने के प्रयास कर रही है।