ग्लेशियर

ग्लेशियर के टूट कर बहने से उत्तराखंड में भारी तबाही की आशंका

उत्तराखंड के जोशीमठ इलाके में तपोवन के पास एक विशाल ग्लेशियर के टूट कर बहने से नदियों में तूफान आ गया है और भारी तबाही की आशंका है।

एनटीपीसी के ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 50-60 लोगों के लापता होने का समाचार है।

उत्तराख्ंड और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने अपने राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

ग्लेशियर टूटकर ऋषि गंगा में आगया और उसका पानी धौलीगंगा से होता हुआ अलकनंदा नदी में जा रहा है और इससे भारी तबाही की आशंका है।

हरिद्वार और ऋषिकेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है

समाचार चैनलों ने खबर दी है कि ग्लेशियर के टूट जाने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो गया है और अनेकों इंजीनियरों और वहां काम करने वाले मजदूरों के लापता होने का समाचार है।

नदियों के किनारे जो भी बस्तियां या गांव बसे हुए हें उन को चेतावनी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि सुबह से ही जब से घटना हुई है अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

एसडीआरएफ आर्मी और आईटीपीबी की टीमें बचाव के कार्य में लगी हुई है।

अलकनंदा नदी के केचमेंट एरिया में रहने वालों को चेतावनी दी जा रही है।

तपोवन के पास के बहुत सारे गांव का संपर्क टूट गया है अनेकों पुल बह गए हैं। सड़कें बह गई हैं और संपर्क का कोई साधन नहीं है।

अधिकारियों का कहना है कि पानी का बहाव और वॉल्यूम भी बहुत अधिक है।

एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में जो बांध है पानी उसमें जाकर गिरेगा।

स्थानीय लोगों ने एक चैनल को बताया कि  बहुत भयंकर आपदा है  जो पहले कभी नहीं आई है।