नई दिल्ली, 18 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय अनुशासन समिति की मुंबई में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दागी क्रिकेटर अजीत चंदीला पर आजीवन और उनके साथी हिकेन शाह पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया।
शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह शामिल हैं। इस फैसले के बाद वो न तो किसी तरह का क्रिकेट खेल पाएंगे ना ही बोर्ड की किसी गतिविधि से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़ पाएंगे। पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रउफ को भी सोमवार को पेश होना था, लेकिन उन्होंने दूसरे जांच अधिकारी के जरिए जांच की मांग की, जिसे बोर्ड ने खारिज कर दिया। कमेटी ने उन्हें अब 9 फरवरी तक आखिरी मोहलत दी है, नहीं तो 12 फरवरी को बोर्ड रऊफ पर फैसला सुनाएगा। रऊफ भी 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नामजद थे।
इससे पहले, स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए दोनों क्रिकेटर 24 दिसंबर को अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुए थे। इसके बाद चंदीला और हिकेन को चार जनवरी तक लिखित में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए कहा गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था और मई 2013 में दिल्ली पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद इन दोनों दागी क्रिकेटरों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में शामिल फिक्सरों में डॉन दाउद अब्राहम और उनके साथी छोटा शकील को भी शामिल किया है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में चंदीला, एस श्रीसंथ और अंकित चह्वाण उस समय राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से आईपीएल में खेल रहे थे।(हि.स)
Follow @JansamacharNews