कोट्टायम (केरल), 16 मई | केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता वी.एस. अच्युतानंदन दोनों ने सोमवार को दावा किया कि केरल विधानसभा चुनाव में उनका गठबंधन जीत हासिल करने जा रहा है। चांडी ने मतदान करने के बाद कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि 140 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) अपना बहुमत बरकरार रहेगा।
चांडी ने कोट्टायम के निकट अपने गृहनगर पुथुपल्ली में संवाददाताओं को बताया, “हमें यकीन है कि लोग हमें एक और मौका देंगे।”
राज्यभर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेगा। यूडीएफ का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माकपा के नेतृत्व वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) है।
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ए.के. एंटनी ने कहा, “राज्य में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी वापस सत्ता में बरकरार रहने वाली है। वाम मोर्चा विपक्ष में बना रहेगा, जबकि भाजपा को कोई सीट नहीं मिलेगी।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहली बार केरल विधानसभा में दाखिल होने की उम्मीद कर रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कुम्मनेम राजशेखरन ने कहा कि जिस तरह से मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि यह भाजपा के हक में रहेगा। राजशेखरन वत्तियूर्कावु से चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस व वाम दोनों का जबर्दस्त विरोध है। यही वजह है कि हम इस बार इतने आश्वस्त हैं।” –आईएएनएस
(फाईल फोटो)
Follow @JansamacharNews