चेन्नई, 24 सितम्बर | बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गईं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, वह नियमित आहार ले रही हैं। उन्हें गुरुवार देर रात अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के बयान के मुताबिक, “तमिलनाडु की मुख्यमंत्री चिकित्सकों की निगरानी में हैं। वह नियमित आहार ले रही हैं।”
जयललिता को बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत थी।
हालांकि, उनकी हालत अब बेहतर बताई जा रही है, पर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब मिलेगी।
इस बीच, तमिलनाडु सरकार के मंत्रियों सहित जयललिता के समर्थक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बड़ी संख्या में मंत्री व समर्थक अस्पताल के बाहर खड़े होकर उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews