नई दिल्ली, 15 जून | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्र सरकार के चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाकर 65 साल कर दी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा, “चिकित्सकों की कमी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का फैसला किया गया है।”
मंत्रिमंडल का यह फैसला उत्तर प्रदेश में पिछले महीने एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के मद्देनजर आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के 31 मई के एक बयान के मुताबिक, प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है और यह 31 मई से प्रभावी रहेगा। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews